आरंग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में छत्तीसगढ़ के परंपरा एवं विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक में काफी उत्साह दिखा। पारम्परिक खेलों को महत्व मिलने से इसे मैदान पर खेलने वालों से लेकर दर्शकों में भी खुशी की झलक देखने मिली। नगर पंचायत समोदा में पारम्परिक खेल गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठुल, रस्साकसी, फुगड़ी, भौंरा, खो-खो सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों और आमजनों में इन खेलों में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष आजू वंशे,जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, युवा नेता एवं सोशल मीडिया प्रभारी पूनमचंद साहू ,पूर्व सरपंच शिवलाल लाल साहू, तानसेन साहू, घनश्याम साहू, डॉ अलखराम साहू ,सेवाराम साहू, तोमनलाल साहू, तुलाराम निषाद ,देवेन्द्र साहू, लक्ष्मीचंद ,भोजराम साहू, रामजी चक्रधारी ,प्राचार्य हाई स्कूल आज्ञा राम ठाकुर, प्रचार्य कॉलेज निशा दुबे एवं मुख्य रूप से आयोजन को संचालन कर रहे नगर पंचायत समोदा मु.न.पा.अधिकारी केश राम साहू इंजीनियर नेमीचंद वर्मा नंदकिशोर चौधरी तोरण गिरी गोस्वामी व युवा मितान क्लब के साथी ने छत्तीसगढ़िया आलंपिक खेलो के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई।
राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओें को आगे बढ़ाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल आयोजन में नगर पंचायत समोदा एवं स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एवं नगर वासियों ने भाग लिया। पहली बार हो रहे पारंपरिक खेलों के इस आयोजन में बड़ी संख्या में छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरूष खेलों में शामिल हुए।