रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बार फिर से सट्टा बाजार पर बड़ी कार्रवाई की है। सार्वजनिक जगहों पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को तेलीबांधा पुलिस द्वारा रविग्राम तेलीबांधा में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी राजेंद्र नगर एवं तेलीबांधा के मूल निवासी हैं। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 3 एंड्राइड फोन, 3 कीपैड मोबाइल, एक लैपटॉप और नगदी रकम सहित अन्य सामग्री जप्त किया है। सटोरियों के विरुद्ध तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जुआ एक्ट के सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कारवाई किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि रविग्राम तेलीबांधा के कुछ लोग मोबाइल पर ऑनलाइन एप्प से क्रिकेट सटटा खिला रहे है। सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस स्टाफ व साक्षियो के समक्ष घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया, पूछताछ पर अपना नाम पंजू साजिदा पिता लखीमल सादिजा उम्र 42 वर्ष साकिन तेलीबांधा गली नंबर 06 मनोज चावला पिता नानक राम चावला उम्र 42 वर्ष साकिन रविग्राम तेलीबांधाए पिंकू अमलानी पिता श्रीचंद अमलानी उम्र 31 वर्ष साकिन पीयुष कालोनी अमलीडीह थाना न्यु राजेन्द्र नगर का रहने वाले बताये। पंजू साजिदा के कब्जा से 01 नग वीवो कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल 01 नग आईटेल कंपनी का की.पेड मोबाईलए नगदी रकम 02 हजार रूपये 01 नग सोनी कंपनी का लैपटाप तथा एक पन्ने मे लिखा सट्टा पट्टी पेन से लिखा हुआ मनोज चांवला के कब्जे से 01 नग सैमसंग कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईलए 01 नग आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईल नगदी 1530 रूपये पिंकू अमलानी के कब्जे से 01 नग सैमसंग कंपनी का मोबाईलए 01 नग आईटेल कंपनी का कीपेड मोबाईलए नगदी 1500 रूपये मिला जुमला 45530 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।