प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा, महाकाल लोक का करने आ रहे उद्घाटन
उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का एक फेज बनकर तैयार है। जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन आएंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले सरकार युद्ध स्ततर पर तैयारियों में जुट गई है। सीएम लगातार सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जाएजा ले रहे है। बता दें कि एक महीने में पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा रहेगा। इसके लिए पीएम मोदी दोपहर 3:35 पर अहमदाबाद से इंदौर के लिए रवाना होंगे जिससे वे शाम 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4:35 पर इंदौर से उज्जैन के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
यहां पीएम मोदी कार्यक्रम शिरकत करेंगे। पीएम मोदी उज्जैन में लगभग 4 घंटे रुकेंगे। यहा महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे उज्जैन से इंदौर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। जिसके बाद रात 9:00 बजे इंदौर से विशेष विमान से दिल्ली के लिए वापसी करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर कूनो नेश्नल पार्क में चीतों की सौगात देने आए थे। इस दौरान उन्होंने उज्जैन आने का निमंत्रण स्वीकार किया था। महाकाल लोक का फिलहाल एक फेज बनकर तैयार हो चुका है। तो वहीं दूसरा फेज भी सिंहस्थ से पहले तैयार करने की तैयारी है।