आरंग। आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत गोढी में, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कार्यक्रम योजना के तहत विभिन्न छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलों की आयोजन हुआ।छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल कार्यक्रम का आयोजन जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को खेल की मुख्य धारा में लाना है, ओलम्पिक खेलो का बहुत ही उत्साह पूर्वक शुभारंभ किया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत गोढी की विभिन्न छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलो की सभी वर्गों की प्रतिभागियों के द्वारा,बहुत बढ़ चढ़कर भाग लिया गया,जिसमें कार्यक्रम की शुभारंभ ग्राम गोढी की समस्त ग्रामीणजन,राजीव युवा मितान क्लब,शाला प्रबंधन विकास समिति, सभी शालाओं की शिक्षक गण आदि सभी विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति में, मां सरस्वती,भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना तथा छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से गोपाल धीवर छत्तीसगढ़ प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष एवं सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ी , फग्गू लाल वर्मा (जा.ज.से.समिति-अध्यक्ष) श्री मती लक्ष्मी धीवर पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ी, कु. सुषमा नागरची ग्राम पंचायत गोढ़ी-सचिव,कोमल कुमार वर्मा क्रीड़ा प्रभारी, रुपसिंह साहू क्रीड़ा प्रभारी, पुरानीक मनहरे ,प्रमुख ग्रामीण जन – बाबूलाल बैस ,बिसाहू धीवर ,मनोज यादव,मिलाप बैस, विश्राम साहू ,भागीरथी धीवर ,द्वारिका वर्मा ,फिरत धीवर , चैनू धीवर,अशवन सेन,रेनलाल रात्रे एवं महिलाएं- मनोरमा बैस,रुखमणी बैस, मनिषा बैस, रुखमणी वर्मा, कविता बैस,गीता बैस,अनिता ध्रुव, प्रमिला बैस, मनिषा धीवर, दुलारी धीवर, सोनिया धीवर, मीरा धीवर, झरना धीवर, चंचल चंद्राकर, संध्या वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, सीमा बैस , कुमारी धीवर, कुसुम धीवर, लक्ष्मी साहू,किरण बैस, मंजुला वैष्णव, अनिता बैस, कुंती यादव, योगेश्वरी वैष्णव,निर्मला धीवर, भारती बैस, योगेश्वरी ध्रुव, कामेश्वरी निर्मलकर,सरोज यादव, युवा मितान क्लब गोढ़ी-मिथलेश धीवर,जानी वाकर पाल, मनोरमा बैस, दिनेश बैस, भूवनेश्वर बैस, मुरली ध्रुव,डिगेश्वर बैस,जीत्तु धीवर, मिथिलेश साहू,दौलत यादव, मनोज धीवर,हरिश निर्मलकर,निखिल बंजारे, संजय वैष्णव, ओंकार सेन,तोरण सेन, मुकेश वर्मा, गोविंद लहरी , चंद्रेश धीवर, यशवंत साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।