आरंग। ग्राम पंचायत भैंसा में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत भैंसा के सरपंच डूगेश्वर साहू , उपसरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र नारंग, राजीव युवा मितान क्लब उपाध्यक्ष राजू वर्मा,सचिव दिलीप कोटरी, गोपाल यादव पंच, धर्मेंद्र मानिकपुरी कोटवार,माध्यमिक शाला परिवार एवं प्राथमिक विद्यालय के सोनवानी सर, ध्रुवंशी सर, ध्रुव सर टिकन तिवारी, पंकज तिवारी एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विशिष्टजनों की गरिमामयी उपस्थिति में, मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। छत्तीसढिय़ा खेलों के प्रति लोगों को रुझान बहुत ही अच्छा रहा, स्कूली छात्र-छात्राओं नें बढ़ – चढ़कर खेलों में हिस्सा लिया।
छत्तीसढिय़ा ओलम्पिक खेलों का अति उत्साहपूर्वक शुभारंभ हुआ, जिसमें खो- खो बालिका टीम बी विजयी रही,100 मी. दौड़ 18 से 40 पुरुष वर्ग में प्रथम कृष्णा यादव , द्वितीय देवेंद्र धीवर, तृतीय स्थान पर पुष्पेंद्र प्रजापति रहे, इसी प्रकार 100 मी.दौड़ 6 से 18 बालिका वर्ग में सरस्वती प्रथम, जानव्ही द्वितीय एवं प्रीति साहू नें तृतीय स्थान प्राप्त किया,वही 100 मी. दौड़ 6से18 पुरुष वर्ग में भूपेंद्र प्रथम, विक्की द्वितीय, नरेंद्र तृतीय रहे। साथ ही कबड्डी बालिका 6 से 18 वर्ग में टीम नें प्रथम स्थान एवं गेड़ी दौड़ में धनेश धीवर नॉकआउट विजयी रहे।