आरंग। ग्राम नरियरा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन दूसरा दिन भी स्कूल प्रांगण में रखा गया था, जिसमें खिलाड़ी बहुत उत्साहवर्धन जोश के साथ खेल आयोजन में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।
दो दिवसीय खेल ग्राम पंचायत नरियरा के स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ, इसी बीच सरपंच श्रीमती भूमिका अरुण कुमार ध्रुव एवं तोरण लाल साहू सेक्टर प्रभारी व विकास समिति के अध्यक्ष, पंचायत सचिव श्रीमती रास्ती सोनवानी, रोजगार सहायक सुदामा ध्रुव एवं पंचगण और राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष लोचन जांगड़े, सचिव लुकेश कुमार यादव, हेड मास्टर जयप्रकाश द्विवेदी मिडिल स्कूल, हेडमास्टर सोनवानी सर प्राइमरी स्कूल, प्रमोद कुमार धीवर खेल प्रभारी, शिक्षक मदन लाल ध्रुव , भूपेश साहू सर एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य खेलावन यादव,प्रकाश कुर्रे, सागर ध्रुव,परमानंद यादव, पितांबर ध्रुव, जितेन कुमार साहू,उर्वशी देवदास सुनिती ध्रुव,हुनेश्वरी ध्रुव, कन्याकुमारी यादव,राजकुमारी साहू सभी ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विजेता प्रतिभागियों का सरपंच श्रीमती भूमिका ध्रुव व राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लेश कुमार साहू द्वारा गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया और जोन स्तर खेल में भाग लेने के लिए बधाई दिया। जोन स्तर का खेल का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा।