नेशनल/इंटरनेशनल
बड़ी खबर: बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से टूटा बांध, सैकड़ों गांव में घुसा पानी
लखनऊ: Uttar Pradesh के सिद्धार्थनगर में बूढ़ी राप्ती नदी के तेज गति से बढ़ने के चलते एक बांध टूट गया. इस घटना की वजह से सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. इतना ही नहीं फसलों के भी डूबने की जानकारी मिल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही अधिक जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र स्थित सोनौली नानकार के पास अशोगवा-मदरहवा बांध टूट गया है. लगातार हो रही बारिश और राप्ती नदी में पानी बढ़ने से बूढ़ी राप्ती नदी में पानी तेज गति से बढ़ गया. इसके चलते बांध टूट गया. बांध टूटने के चलते सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं. लोग अपने घरों का सामान लेकर पलायन कर रहे हैं.सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती और बूढ़ी राप्ती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से स्थिति खराब होती जा रही है. बीती रात इटवा तहसील क्षेत्र स्थित सोनौली नानकार गांव के पास अशोगवा-मदरहवा बांध टूट गया. लोग रात से ही अपने सामान को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. हजारों बीघा फसल डूब गई है.