खरोरा। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा लोक खेलों का छत्तीसगढ़िया ओलंपिक स्पर्धा धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूरा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित खेल-कूद सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवम् प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलो को बढ़ावा देने वाला छत्तीसगढ़ ओलंपियाड 2022 पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने बताया कि किस तरह से सभी छत्तीसगढ़िया महिलाएं एवम् पुरुष इस खेल के महाकुंभ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है इसी तारतम्य में उन्होंने 70 वर्षीय महिला विजेता का भी जिक्र कर सभी उपस्थित महिलाओं का प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में अनिता योगेंद्र शर्मा विधायक धरसींवा ,विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कंचन टोकेंद्र गायकवाड सभापति जनपद पंचायत तिल्दा, श्रीमती नूतन ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मूरा, उपसरपंच श्रीमती पुष्पा भगवती साहू, डॉ व्यास नारायण आर्य (स. वि.ख. अधि. तिल्दा) लकेश्वर कोशले अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब , संजय संघारे उपाध्यक्ष, रेशम वर्मा कोषाध्यक्ष एवं सदस्य राजीव युवा मितान , दानिराम कोसले शेखचंद सोनवानी कुंजलाल साहू हेमुराम वर्मा झब्बूलाल साहू ,रामलाल साहू युवा नेता भाजपा,पंचगण दुर्गेश्वरी वर्मा कुजराम पाल ,अश्वनी बांधे,डेरहराम निर्मलकर, मानकी कोसले,कांति संजय वर्मा ,जमुना सारथी, सचिव बलराम बंजारे ,रोजगार सहायक नन्दकिशोर पाल ,सरोजनी सँतोष वर्मा महिला अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस खरोरा, केवरा वर्मा, शिक्षक गण संजय सिंह ठाकुर प्रधान पाठक प्रथामिक शाला मूरा , श्रीमती शैल देवांगन प्रचार्य शासकीय हाई स्कूल मूरा , मोहित कुर्रे ,आर के शुक्ला ग़ुलाब विश्वकर्मा शिवराम सिन्हा मीना सिरमौर यशोदा वर्मा रोहिणी मनहरे राजकुमार श्रेय समवन्यक ,हेमंत वर्मा,तुलेश ध्रुव,खेमिन ध्रुव,केके वर्मा, बसंत धीवर, ब्रह्मकुमारी ,मितानीन राजकुमारी रात्रे,रामेश्वरी वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।