आरंग। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जोन स्तर की तैयारी में लगे, स्पोर्ट टीचरो ने जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन से सौजन्य मुलाक़ात किये।
छत्तीसगढ़ के परम्परिक खेल के परिभाशाली लोगो बेहतरीन अवसर मिले, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने जमीनीस्तर आमिलजामा पहनना शुरू कर दिये है, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा की भूपेश सरकार की बड़ी पहल है ग्रामीण अंचल के प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतरीन प्लेट फार्म दे रहे है, भौरा, बाटी, खो, कबड्डी, पिट्ठूल, बिल्लास, जैसे पुराने खेलो जमीनी हकीकत में देखने को मिल रहा है।
जोन स्तरीय खेल को बेहतर बनाने के लिए स्पोर्ट टीचर की बड़ी भूमिका है, जो अच्छे ढंग से सुचारु रूप से खेलाया जा सके और छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली खिलाडी सामने आ सके, जिसे हमारे छत्तीसगढ़ के नाम रौशन कर सके।
आरंग विकास खेल प्रभारी राकेश प्रधान, अमित चंद्राकर,भोजराम मनहरे, जगदीश कुर्रे, देवदास, मनप्रीत भाटिया, रूपा ध्रुव, अमित बंजारे, आदि लोग उपस्थित थे।