आरंगएजुकेशनछत्तीसगढ़रायपुर

हमर बेटी- हमर मान : शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय रसनी में आरंग थाना प्रभारी ने बच्चों को दी सुरक्षा संबंधी जानकारी

आरंग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद प्रदेश में हमर बेटी-हमर मान अभियान के तहत आज नवीन प्राथमिक शाला रसनी में आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बच्चों को बहुत अच्छी बातें बताई। उनके अचानक निरीक्षण और दौरे ने स्कूल का वातावरण ही बदल दिया। बच्चे अपने बीच एक वर्दीधारी को देखकर अभिभूत हो गए जो वह फिल्मों में देखते थे आज उनके सामने में मौजूद थे। पुलिस वह भी एक महिला पुलिस अधिकारी अगर सामने आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है।बच्चे खुश थे और उनके साथ उन्होंने बड़ी अच्छी बात की थाना प्रभारी ठाकुर ने बच्चों को सुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी और गुड टच- बेड टच के बारे में बताया।

उन्होंने बच्चों को बताया कि सबसे ज्यादा सावधान उन्हें अपने आसपास के अपने छोटे मोटे रिश्तेदारों से रहने की है,क्योंकि अक्सर वही धोखाधड़ी करते हैं इसके अलावा थाना प्रभारी ने बच्चों को ट्रैफिक के नियम और अपनी सुरक्षा से संबंधित नियमों के बारे में बताए।थाना प्रभारी ठाकुर भी शाला में आकर बहुत खुश थी और वह चाहती हैं कि छोटे बच्चों को ही यह शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि बड़े होते तक वे अच्छे से समझ सके,उन्होंने अपने साथ बच्चों को कुछ मिठाईयां भी वितरित की जो साथ में लाई थी और बहुत सारी तस्वीरें भी साझा की।

बच्चे उनके जाते तक उसके पास रहे और उन्होंने फिर से आने का वादा किया ।इस दौरान नवीन प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। गिरीश गिलहरे,नम्रता सोनी,गिरिजा चंद्राकर एवं प्रभारी शीला गुरु गोस्वामी तथा स्वयंसेविका पम्मी चंद्राकर एवं नीतू चंद्राकर भी उपस्थित थे। रसोईया लोगों को भी खिलेश्वरी एवं विमला को उन्होंने प्रोत्साहन के शब्द कहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button