बंगोली में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद कार्यक्रम के समापन में शामिल हुये कमल बांधे
खरोरा। बुधवार को हायर सेकेंडरी स्कूल बंगोली में राजीव,युवा मितान क्लब,के तत्वाधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद के समापन अवसर कमल बांधे जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण इंटक एवं अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति हाईस्कूल बंगोली के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य एके इंदवार मैम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव मितान क्लब बंगोली के अध्यक्ष प्रियंकर सेन बिसौहा राम साहू मिडिल स्कूल प्रधान पाठक जितेंद्र कोसरिया प्राथमिक स्कूल प्रधान पाठक सविता चंद्राकर वरिष्ठ व्याख्याता तोप सिंहवर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता ध्रुव सर, इंद्र कुमार नायक सहित समस्त स्टाफ ग्रामवासी शाला विकास प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य गण पंचगण राजू युवा मितान क्लब के सदस्य गण निर्मल बांधे भागवत साहू यादराम सतनामी यशवंत निषाद शहीद छात्र-छात्राएं एवं खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतिभागी सम्मिलित हुए, प्रतिभागियों के साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सहयोग प्रदान करने वाले वरिष्ठ रक्षा तत्व सी वर्मा जी, व्याख्याता ध्रुव सर, प्रधान पाठिका सविता चंद्राकर, वरिष्ठ शिक्षक मनोज वर्मा, देवांगन मैम स्कूल के वित्तीय सुरेश विश्वकर्मा, ज्योति खंडेलवाल, धनिया देवांगन को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मुख्य अतिथि श्री बांधे जी द्वारा राजू मितान क्लब के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का गुलाल लगाकर एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।