ग्राम चोरभट्टी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन
बेमेतरा। ग्राम चोरभट्टी बेमेतरा में संगीतमय भागवत कथा का आयोजन चंदेल परिवार द्वारा आयोजित किया गया है जहां सचिन सिंह चंदेल अपने पूज्य पिता राजेंद्र सिंह की पुण्य तिथि पर आयोजन किया है जहां समस्त ग्रामवासियों का कृष्ण कथा के प्रति प्रेम जोर सोर से प्रदर्शित हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है की भगवान के संकीर्तन से हमारा गाँव ही वृन्दावन धाम सा है। पंडित श्रीकांत जोशी ने भगवान श्री कृष्ण कन्हैया के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह की जानकारी देते हुए भगवान कृष्ण के परम मित्र सुदामा चरित्र को भी आत्मसाध कराया। मित्रता की परिभाषा प्रेम से होती है जहाँ आचार,विचार,व्यवहार समान होते है वहाँ प्रेम प्रगट होता है और श्री कृष्ण सुदामा के बीच भक्त और भगवान का,सखा भाव का,प्रेम बहुत गहरा है जिनको शब्दों से नहीं अपितु भावो से प्रगट और महसूस किया जाता है। सुदामा व कृष्ण के बीच सम्बंध भाव का रहा,प्रेम का रहा,भगवान इन्ही प्रेम को जीवन का आधार मानते है और “भाव का भूखा हूँ मै भाव ही बस सार है” ऐसा स्वयं कहते है।
वर्तमान समय मे श्रीमद्भभागवत कथाओं में युवाओं का भी योगदान सराहनीय है सभी को अपने देश अपनी संस्कृति के प्रति बड़ा गर्व है इन्ही भावनाओं को और बढ़ाने के लिए युवा मंच सांस्कृतिक परम्परा व गुरु परम्परा को आगे ले कर चल रहे है कथा व्याष पंडित श्रीकांत वर्तमान समय में युवाओं को आधार मान कर कथा प्रस्तावित करते है,महाराज भी अभी नवीन युवा है और सनातनिय प्रेरणा देने मे युवाओं के मन जितने वाले है सनातनी परम्परा विस्तृत जानकारी और नवीन युवाओं को धार्मिक मार्ग दिखाना व जीवन मे भगवान के प्रति प्रेम भाव रखने का मार्ग दिखाना ही श्रीकांत ने अपना लक्ष्य बताया।