सरकार ने आम जनता की सुविधाओं को देखते हुए की गैस के दाम को कम करने का किया ऐलान
नईदिल्ली। देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। वहीं देश में गैस सिलेंडर के दाम आए दिन बढ़ रहे है। पिछले दो सालों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी इजाफा हुआ है। सरकार कार जनता की सुविधा को देखते हुए गैस सिलेंडर के दामों को कम करने का ऐलान किया है।
जानकारी के अनुसार, आज पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक में सरकारी तेल कंपनियों को 22 हजार करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट दिया जाएगा। वहीं महंगी गैस सिलेंडर से अब आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार जल्द ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को घटा सकती है।
बता दें कि इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सरकारी तेल कंपनियों को 22 हजार करोड़ रुपये की वन टाइम ग्रांट दिया जाएगा। इससे इन कंपनियों के नुकसान की भी भरपाई होगी साथ ही आम जनता को भी महंगी एलपीजी से राहत मिल सकेगी।