1 करोड़ 24 लाख रूपये के विकास कार्यों का मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया
आरंग। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग में लगातार दौरा कर रहे हैं एवं जनसंपर्क के माध्यम से आम जनता से प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी कर रहे हैं। इसी के साथ साथ विधनसभा क्षेत्र आरंग के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी कर रहे हैं। शनिवार को मंत्री डॉ. डहरिया के हाथों 1 करोड़ 24लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमे ग्राम सेमरिया (न.) में सामुदायिक भवन निर्माण अंबेडकर चौक लागत 6.50 लाख रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण (सुमित पार्क के पास) लागत 6.50लाख रूपये, सामुदायिक भवन (यादव मोहल्ला) लागत 05 लाख रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण मेहर पारा
लागत 03लाख रूपये, रंगमंच निर्माण डॉ.विक्रम घर के पास लागत 02लाख रूपये का लोकार्पण किया गया तथा छात्रावास भवन निर्माण लागत 05लाख रूपये का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पचेड़ा में नवीन प्राथमिक शाला भवन निर्माण लागत 16.64 लाख रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण सतनामी पारा लागत 6.50लाख रूपये, रंगमंच निर्माण लागत 03लाख रूपये का लोकार्पण किया गया, ग्राम बरभाठा में नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य लागत 14.50लाख रूपये, आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सीसी रोड़ निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य कार्य लागत 40लाख रूपये का लोकार्पण किया गया। ग्राम रसनी में सामुदायिक भवन साहू पारा में आहता निर्माण कार्य लागत 06लाख रूपये, सामुदायिक भवन निर्माण साहू पारा में लागत 05लाख रूपये, शीतला महामाया भवन का जीर्णोद्धार कार्य लागत 2.50लाख रूपये, पानी टंकी, सबमर्सिबल पंप लागत 1.80लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर मंत्री डॉ.डहरिया ने मंच के माध्यम से ग्राम सेमरिया में नाली निर्माण के लिए 2 लाख रूपये, सिन्हा समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख, ग्राम पचेड़ा में मंच निर्माण (शेड सहित) के लिए 6.50लाख रूपये की घोषणा भी किए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, दिनेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस चंदखूरी, ललिता कृष्णा वर्मा जिला पंचायत सदस्य रायपुर, नेहा दीपेंद्र वर्मा जनपद सदस्य आरंग, रामचंद वर्मा जोन अध्यक्ष, नेहरू डांडे सरपंच, डॉ.नरेंद्र वर्मा सरपंच, कपिल कश्यप केंद्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज, सौरभ चंद्राकर, मयंक तिवारी, रामचरण डांडे, भानुप्रताप नौरंगे, यतेंद्रनाथ जांगड़े, कमल देवांगन, वर्मा, कृष्णा साहू, रामदुलार वर्मा, निखिल वर्मा, सूरज शर्मा, शुभांशू साहू, अजीत कोशले, सालिक साहू राजेंद्र कुमार पाल, धर्मेंद्र वर्मा, हेमलाल मिर्चे, मथुरा प्रसाद कुर्रे आदि उपस्थित थे।