ED की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ, रानू साहू की बंगले के जांच के दौरान मिली अहम दस्तावेज जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा
रायपुर/रायगढ़: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. ED की टीम ने कलेक्टर रानू साहू के सरकारी बंगले में भी दबिश दी. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो ED की टीम देर रात 12 बजे तक कलेक्टर के बंगले में डटी रही. यहाँ 72 घंटे तक चली जांच के बाद देर रात ED के अफ़सर कुछ दस्तावेज लेकर कलेक्टर बंगले से बाहर निकलते नजर आए.
माना जा रहा है कि ED के अफसरों को जांच के दौरान कुछ बेहद अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं जिन्हें वे अपने साथ लेकर गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ ED की टीम पहले इन दस्तावेजों का बारीकी से अध्ययन कर प्रारंभिक तौर पर नजर आ रहे सभी तथ्यों की प्रमाणिकता को वेरिफाई कर लेना चाहती हैं उसके बाद ही ED इस मामले में रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की भूमिका और संलिप्तता को लेकर औपचारिक प्रेस नोट जारी कर सकती हैं।