पुलिस इधर कोयले की तस्करी के रोक पर कर रहे जी तोड़ मेहनत तो वही कीचड़ में फंसी मिली कोयले से भरा ट्रक फिर….
काेरबा-पाली। पाली स्थित बुड़बुड़ खदान से काेयला चाेरी करते हाइवा को पकड़ा है। वो भी तब काेयला ले जा रहे हाइवा के कीचड़ में फंस गई तो मजबूरी में मामला दर्ज करना पड़ा। इतना ही नहीं पुलिस ने कार्रवाई की लेकिन मालिक को क्लीन चिट देते हुए वाहन के चालक व हेल्पर को ही गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पाली में एसईसीएल के बुड़बुड़ खदान से काेयला चाेरी कर हाइवा सीजी-10-एएक्स-0817 पकड़ा है। खदान से काेयला चाेरी का मामला जगजाहिर हाेने पर पुलिस समेत प्रशासन व खनिज विभाग की टीम माैके पर पहुंची। पाली पुलिस ने 9 टन काेयला लदे हाइवा काे जब्त कर केस दर्ज किया। मामले में आराेपी वाहन चालक मनीष कुमार कैवर्त व हेल्पर हेमंत कुमार केंवट काे आरोपी बनाया गया।
जबकि पुलिस ने अपने स्तर पर हाइवा मालिक का बचा लिया। बताया जा रहा है कि बुड़बुड़ खदान से काेयला चाेरी के पीछे शहर के काेतवाली के पास रहने वाले एक काराेबारी परिवार के व्यक्ति का हाथ बताया जा रहा है जाे करीब 1 साल से काेयला तस्करी से जुड़ा है।