पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग पुष्पा पिंटू कुर्रे के प्रतिनिधि पिंटू कुर्रे के द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत76 लाख रुपये के विकासकार्य का भूमिपूजन किया गया
आरंग – आरंग जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत घोंट नरसिंहपुर में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 76 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकासकार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय जनपद सदस्य व पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग पुष्पा पिंटू कुर्रे के प्रतिनिधि पिंटू कुर्रे के द्वारा संपन्न हुआ।इस दौरान ग्राम पंचायत घोंट नरसिंहपुर के सरपंच सेतलाल पटेल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिंटू कुर्रे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है।मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में आरंग विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हो रहा है।एक ओर पूरे देश में बेतहाशा महंगाई है वही हमारे छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शी सोच के कारण लोगों को राहत मिल रही है। दीवाली त्योहार को देखते हुए आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित किया गया है ताकि प्रदेश की जनता धूमधाम से त्योहार मना सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छतौना सरपंच राजेश चंद्राकर ,नरसिंग पटेल, उपसरपंच जानकी बाई, कन्हैया साहू पूर्व सरपंच ,खुबाल गिलहरे, संतराम, सुरेश गिलहरे,बिसहत बारले, मूलचंद निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।