ग्राम कठिया में अघोषित भट्ठी के माहौल से नजदीकी ग्रामों में अशांति
रायपुर। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कठिया ( अमेरी ) में चल रहे अघोषित भट्ठी से न केवल ग्राम कठिया के आम ग्रामीण वरन् नजदीकी ग्रामों के निवासी भी त्रस्त हैं । कठिया के ग्राम प्रमुखों व प्रबुद्ध ग्रामीणों द्वारा इस पर रोक लगाने मुखर नहीं होने से इसमें लिप्त तत्वों के हौसले और बुलंद हो चला है जिसकी वजह से दिनरात यहां पियक्कड़ों का आवाजाही लगा रहता है । आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों की शिकायत पर गाहे – बगाहे पुलिसिया कार्यवाही का भी शराब विक्रेताओं पर असर नहीं दिखाई पड़ रहा है । इसकी वजह से खासकर ग्रामीण व्यवस्था के तहत अवैध शराब बिक्री बंद करा रखने में अब तक कामयाब ग्राम टेकारी , अमेरी , सकरी , सोनभट्ठा , तुलसी , कुंडा , जावा आदि में अशांति का माहौल है । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी है कि इन ग्रामों के ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम प्रमुखों की एक बैठक कल 18 अक्टूबर मंगलवार को अपरान्ह 12 बजे ग्राम टेकारी में आहूत की गई है जिसमें ग्राम कठिया के पंचायत प्रतिनिधियों सहित ग्राम प्रमुखों को भी आहूत किया गया है ।