ग्राम पहुंच सेवा अभियान चला गांवों के कोचियों तक पहुंचाया जा रहा अवैध शराब , कार्यवाही की मांग
रायपुर । भट्ठी से शराब का जखीरा ले गांवों के कोचियों तक पहुंचाने में शराब सप्लायर जुटे हुये हैं । गांवों में आसानी से अवैध शराब मिलने की एक प्रमुख वजह यह भी है । बीते दिनों ग्राम कठिया में चल रहे अघोषित भट्ठी के खिलाफ मोर्चा खोलने आसपास के ग्राम प्रमुखों की बैठक में यह बात प्रमुखता से सामने आयी । खरोरा थाना क्षेत्र के 3 – 4 ग्रामों से होते हुये मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया तक समय बेसमय यह अभियान चलने व बैठक में जुटे ग्रामों के आसपास के खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली , बुडेनी व असौदा में शराब बिकने से भी माहौल अशांत होने की खुलासा होने पर खरोरा थाना प्रभारी बृजेश तिवारी व मंदिरहसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा रोक लगाने प्रभावी कार्यवाही की मांग की गयी है ।
ज्ञातव्य हो कि बीते मंगलवार को मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में अघोषित भट्ठी चलने से आसपास के ग्रामों का वातावरण अशांत होने से आक्रोशित 6 – 7 ग्रामों के पंचायत प्रमुखों की बैठक टेकारी में आयोजित किया गया था । इस बैठक में जानकारी दी गयी कि खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदार सिवनी , बुडेनी , सोनभट्ठा होते हुये सप्लायर समय बेसमय शराब का जखीरा बुडेनी के कोचियों के बाद इस सड़क मार्ग के किनारे सूनसान कठिया भाठा में एक शराब कोचिया को उपलब्ध कराते हैं वहीं खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम खौली व असौदा में भी खुले आम शराब बिकने से इन ग्रामों सहित आसपास के ग्रामों का माहौल अशांत रहता है । इन ग्रामों के ग्राम प्रमुखों से भी इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का आग्रह करने व दोनों थाना प्रभारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की सहमति बनी थी । इसके परिपेक्ष्य में आसन्न दीपावली त्यौहार के मद्देनजर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने दोनों थाना प्रभारियों का। ध्यान इस ओर आकृष्ट करा प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है ।