
करमा। यादव समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले 20,21 और 22 जनवरी को श्री लक्ष्मी- नारायण जी की प्राणप्रतिष्ठा आयोजन के दौरान जनपद प्रतिनिधि अनिल सोनवानी के सहयोग से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें 20 जनवरी को कलश यात्रा के दौरान ॐ शिवाय शक्ति पंडवाणी खरोरा का आयोजन सांय 7 बजे से 21 जनवरी को शयन कार्यक्रम आयोजन के दौरान जानवी मानस परिवार भरुवाडीह कला रात्रि 08 बजे से तथा 22 को प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम कर आयोजन के दौरान राउत नाचा एवं अखाड़ा प्रदर्शन ग्राम लटुवा, सेमहराडीह, पनगाँव, बलौदा बाजार द्वारा दोपहर में होगा। उसके पश्चात रात्रि में धरती के श्रृंगार राजनांदगाँव की प्रस्तुति होंगी।