प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत फ्लैटों की धीमी रफ्तार जरूरतमंदों का अपने घर का सपना साकार होना मुश्किल…
भोपाल:- प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत फ्लैटों का निर्माण बहुत ही धीमी रफ्तार से कराया जा रहा है। नगरपालिका सीएमओ गजानन नाफड़े ने बताया कि दीपावली के पूर्व 100 परिवारों के लिए फ्लेट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया था ताकि दीपावली में गरीब परिवार अपने घर में रह सकें लेकिन ठेकेदार द्वारा समय में निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिले में 19 हजार 93 आवास में प्रवेश दिलाया गया।
इस मौके पर मंडला नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र के हितग्राहयों ने भी आस लगाए हुए थे, कि वे भी अपने घर में गृहप्रवेश इस दीपावली में कर सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका।गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले गरीब जिनके पास खुद की जमीन तक नहीं है ऐसे हितग्राहियों के लिए मोहनटोला की पहाड़ी के पास फ्लेटो का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन जिले में कोई भी बड़ा निर्माण कार्य समय में शुरू तो होता है लेकिन निर्माण पूरा होने की कोई समय सीमा ही नहीं होती। ठेकेदार अपनी मर्जी से निर्माण कार्य करते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना में भी यही हाल देखने को मिल रहे हैं। लेकिन अभी जितना निर्माण हुआ है उसके अनुसार इस साल तो जरूरतमंदों का अपने घर का सपना साकार होना मुश्किल लग रहा है।