इस जिले में शराब बंदी लागू, बेचते मिले तो 51 हजार का आर्थिक दंड
बेमेतरा: बेमेतरा जिले के बेंदरची में शराब बंदी कर दी गई है, यहां पर शराब बेचते पाए जाने पर 51 हजार रुपए का आर्थिक दंड दिया जाएगा। वहीं बेचते हुए देखने पर बताने वाले को 1 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा भी दंड का प्रावधान किया गया है, खुले आम शराब पीने पर पाए गए तो पीने वाले को 5 हजार रुपए का दंड भरना होगा, वहीं खुले आम पीते देखकर बताने वाले को भी 1 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।
गांव के सभी महिला, युवा एवं ग्राम चिल्फी वासियों ने मिलकर यह निर्णय लिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा काफी समय से गरमाया हुआ है, यहां भाजपा हमेशा शराब बंदी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधती रही है, लेकिन प्रदेश में अब तक शराबबंदी तो अधिकृत रूप से शासन द्वारा लागू नहीं की गई लेकिन बेंदरची में गांव वालों ने बेहद ही बड़ा और अहम फैसला लिया है, अब देखना यह होगा कि यह निर्णय कब और कैसे लागू होता है और गांव वाले इस फैसले का कब तक पालन कर पाते हैं।