छत्तीसगढ़
मौसम ने अचानक बदली करवट,राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर
रायपुर:
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई होते ही मौसम ने भी अचानक करवट बदली है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है. सुबह-सुबह और रात में ठिठुरन बढ़ने लगी है.
हालांकि मौसम विभाग ने मानसून विदाई को लेकर अनुमान भी लगाया था. .सुबह की धूप अब चुभने नहीं बल्कि शरीर को आनंदित कर रही है.
छत्तीसगढ़ में दिवाली के बाद मौसम में बदलाव जारी है. प्रदेश में गुलाबी सर्दी जारी हो गई है. कई जिलों में ओस गिरने का सिलसिला जारी है. रात के तापमान में हो रही भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो 2 से 3 दिनों में ठंड की अधिकता बढ़ेगी. वैज्ञानिकों की मानें तो 28 अक्टूबर के बाद मौसम में और भी बदलाव आएंगे.