जनपद अध्यक्ष ने किया बंजारी धाम मे स्ट्रीक लाईट निर्माण कार्य का भूमिपूजन
आरंग–
आरंग विकासखंड में लगातार विकास की सौगात एक के बाद एक देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी मे मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया जी के अनुशंसा से ग्राम चोरभट्टी बंजारी धाम में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 5.75 लाख राशि और और ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधक, कचरा संगृह 9 लाख के लगता से निर्माण कार्य का भूमिपूजन स्थानीय जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन के द्वारा किया गया,
आस्था के जगह मां बंजारी धाम स्ट्रीट लाइट लगने से पूरे मंडी प्रांगण में आसपास की जगह प्रकशमय हों जाएंगे, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय से दूर होने के कारण इस तरफ के ग्रामीण क्षेत्र में कई दशक से विकास पिछड़े हुए थे, पर कांग्रेस के सरकार आने के बाद लगातार विकास की गंगा बह रहे हैं, किसान को समृद्ध बनाने और उसकी आर्थिक लागत मूल्य की सही राशि मिले, इसपर छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा पहल किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सदस्य प्रीति चंद्रशेखर साहू, सरपंच-कृष्णा बलीराम टंडन, चकवे सरपंच ललित बघेल, नंदन गायकवाड़, विष्णु वर्मा, संतोष भारती, झंन्नू राम साहू भागवत साहू, घनश्याम साहू, पुनीत मिरी, राज बंजारे, उमेश साहू, इतवारी नेताम, भागवत टंडन, शिव कुमार साहू, सतीश साहू, शुभम वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।