रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा , तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक काे मारी टक्कर,1की मौत, दाे लाेग गंभीर रुप से घायल
बिलासपुर। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हाे गया। हादसे में व्यापारी की मौत हाे गई। वहीं हाईकाेर्ट के अधिवक्ता समेत दाे लाेग गंभीर रुप से घायल हाे गए। इन्हें इलाज के लिए अपाेलाे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है वे तीनाें देर रात कार से रायपुर लौट रहे थे। तभी सरगांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में सभी घायल हाे गए । उनके पीछे आ रहे परिचित ने उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के जूना लाइन निवासी आशीष शुक्ला हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं। वह रविवार को अपने दोस्त कारोबारी शिवकुमार गुप्ता उर्फ छब्बू खोवा निवासी जूना बिलासपुर के कटियापाड़ा और गोंडपारा के रत्तू उर्फ ज्ञानेंद्र राज उर्मलिया के साथ रायपुर गया था। तीनों अर्टिगा कार से रात करीब 12 बजे रायपुर से बिलासपुर लौट रहे थे। तभी उनकी तेज रफ्तार कार सरगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
इस घटना में खोवा के व्यापारी शिवकुमार गुप्ता उर्फ छब्बू की मौत हो गई। वहीं, एडवोकेट आशीष शुक्ला और रत्तू उर्मलिया गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा इतना दर्दनाक था की वकील की कार बड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, उस वक्त ट्रक में कोई नहीं था। हादसे के करीब एक घंटे तक सभी घायल कार में पड़े रहे। इस दौरान बिलासपुर के मसानगंज निवासी सुनील पांडा रायपुर से लौट रहे थे। उसने अपनी कार रोकी, फिर एडवोकेट आशीष शुक्ला को पहचान लिया और बिलासपुर में अपने परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की मदद से घायलों का इलाज के लिए सरगांव के अस्पताल ले जाया गया।