खमतराई में एकता दौड… राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ
आरंग। जनपद पंचायत आरंग के नजदीक के ग्राम पंचायत खमतराई में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सद्भावना के स्वरूप प्रथम उप प्रधानमंत्री मंत्री व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर ग्राम पंचायत खमतराई में सरपंच पोषण साहू के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर “एकता दौड़” शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण से पूर्व माध्यमिक शाला भवन खेल मैदान तक एकता दौड़ में ग्राम पंचायत खमतराई के सरपंच पोषण साहू, समस्त पंचगण पंचायत पटवारी राहुल जोशी, सचिव कल्याण डहरिया, रोजगार सहायक अश्वनी साहू, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सियाराम साहू, सचिव धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रोमन साहू, हाई स्कूल के प्राचार्य रवि शर्मा, पूर्व माध्यमिक प्रधानाध्यपक हरीश दीवान, प्रधान पाठक नरसिंग दास मानिकपुरी, भूषण जलक्षत्री, हितेश साहू, विनोद साहू, लोकेश साहू, जसवंत साहू, लीलेश, बंशी राम, एवम बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस सबंधित शपथ एकता दौड़ में शामिल सभी के द्वारा लिया गया एवम राष्ट्रीय एकता दिवस पर पटवारी राहुल जोशी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनी एवम उनके योगदान को बताया तथा उनके विचारों पर चलने सबंधित संकल्प दिलाया गया..एकता दौड़ का आयोजन ग्राम पंचायत खमतराई एवम राजीव युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।