आरंगछत्तीसगढ़रायपुर

ग्राम दरबा में आज से छतीसगढ़ स्तरीय त्रि-दिवसीय रामायण गान प्रतियोगिता का शुभारंभ

आरंग। आरंग विधानसभा के अंतर्गत ग्राम दरबा (मंदिरहसौद) में आज 12 फरवरी से रामचंद्र की असीम कृपा से श्री रामलखन मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासी दरबा (मंदिरहसौद ) के तत्वाधान में भव्य छतीसगढ़ स्तरीय त्रि-दिवसीय रामायण गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन नवीन पंचायत भवन के पास ग्राम दरबा ( मंदिरहसौद ) में 12 फरवरी, दिन रविवार को प्रातः 10 बजे शुभारंभ एवं दीप प्रज्जवलित होगा एवं समापन 14 फरवरी, दिन मंगलवार को रात्रि 11 बजे होगा।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि – श्रीमति रानी सनत पटेल सरपंच ग्राम पंचायत दरबा, अध्यक्षता – ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिरहसौद, विशिष्ट अतिथि – श्रीमति प्रेमिन शिव पटेल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत दरबा, महेश पटेल छतीसगढ़ कोसरिया मरार समाज प्रदेश सचिव, बेनीराम पटेल, दयाराम साहू, मालिकराम निर्मलकर, मोहन साहू, खोरबाहरा साहू, बुधु धीवर, समारू विश्वकर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button