अब इन लोगों को नहीं मिल पाएगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ ,जाने इसकी वजह
भोपाल।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत लाभ का इंतजार करने वाले किसानों के लिए बुरी खबर है। भोपाल जिले में 11 हजार से ज्यादा किसानों ने अपने बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराए हैं, जबकि 8 हजार से अधिक किसानों ने केवायसी भी नहीं कराया है। ऐसे में उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली राशि नहीं मिल सकेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ले रहे किसानों को अपना ई-केवाइसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक करवाना था, लेकिन 1 नवंबर तक 19 हजार से ज्यादा किसान पीछे रह गए।
70 हजार किसानों के नहीं मिलेगा लाभ
भू-अभिलेख विभाग के अनुसार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानों को अपना ई-केवाइसी और आधार नंबर बैंक खाता से लिंक अनिवार्य है। लिंक नहीं होने पर दोनों योजनाओं की किश्तों का भुगतान किसानों को नहीं किया जाएगा। भोपाल जिले में कुल 70 हजार किसान हैं। इनमें से बैरसिया के 7 हजार 533, हुजूर तहसील के 3 हजार 275 एवं कोलार तहसील में 342 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है। इनकी कुल संख्या 11 हजार 150 है। वहीं, 8 हजार 562 ऐसे शेष किसान हैं जिन्होंने अपना ई-केवाइसी भी अभी तक नहीं कराया है।