राजधानी में पहली बार आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोर-शोर से, 8 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा
रायपुर।
राजधानी में पहली बार आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शिव महापुराण के कथावाचक होंगे पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले)। कथा 9 से 13 नवंबर तक होगी। इस कथा आयोजन में संसदीय सचिव व पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय इसके आयोजन को लेकर शुरु से ही काफी सक्रिय रहे है। प्रदीप मिश्रा को रायपुर आमंत्रित किए जाने को लेकर उन्होंने अथक प्रयास किए और व्यस्त समय में से कथा वाचक प्रदीप मिश्रा उनकी बातों को टाल नहीं सकें और अंतत: रायपुर आने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। मध्यप्रदेश में हुई उनकी कथा के दौरान अनियंत्रित भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए विकास उपाध्याय ने इसकी महती जिम्मेदारी लेते हुए आयोजकों को आश्वस्त किया कि सुरक्षा को लेकर वे यथासंभव प्रयास करेंगे।
रायपुर में आयोजित होने वाली विजय मिश्रा की यह पहली शिव महापुराण कथा है। जिसमें बड़ी संख्या में न केवल शहर, राज्य बल्कि आसपास के प्रांतों से भी उनके भक्तों और श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्था को काफी चाक-चौबंद किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से भी आयोजकों ने अपनी ओर से किसी भी प्रकार की कोई काठ-कसर नहीं छोड़ी है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने कथा स्थल का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं के आने और जाने का मार्ग तथा सुरक्षा के इंतजामों को देखा और परखा। लगभग 2 लाख वर्गफुट में विशाल पंडाल का निर्माण किया गया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत व सांसद सुनील सोनी भी बुधवार को कथा आयोजन स्थल पर पहुंचे और वहां चल रही तैयारियों को देखने के बाद उस पर संतोष जाहिर किया।
पंडित प्रदीप मिश्रा का 8 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे। शाम को भारत माता चौक के पास में उनका जोशीला स्वागत किया जाएगा और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो हनुमान मंदिर शुक्रवारी बाजार, पहाड़ी चौक से गुढिय़ारी भ्रमण करते हुए कथा स्थल दही हांडी मैदान गुढिय़ारी पहुंचेगी। कथा रोजाना 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।
यह जानकारी गुढिय़ारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट व आयोजक परिवार के बसंत अग्रवाल ने दी। आयोजन में दीनानाथ शर्मा, वार्ड पार्षद विनोद अग्रवाल, प्रकाश माहेश्वरी, विजय जाडेजा, महेश शर्मा, हेमंत साहू, ओमप्रकाश बाजारी, सुनील बाजारी, शंकर जोशी, रतनलाल गोयल, शैलेंद्र दुग्गड़, अभिषेक अग्रवाल, डा. अन्नू साहू, श्रीमेमन, सुंदरलाल जोगी, गज्जू साहू, पुरुषोत्तम देवांगन, एडरमेन रवि सहित मंदिर ट्रस्ट तथा आयोजक परिवार के सदस्यगण दिन रात अपनी सेवाएं और दायित्वों के साथ आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए है। जिनमें महिलाएं भी अपने-अपने स्तर पर आयोजन की तैयारियों में सहभागिता दे रही हैं।