आईपीएल :चेन्नई सुपरकिंग्स के एक और दिग्गज खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण आईपीएल के 14वें संस्करण को स्थगित कर दिया गया है। अब ये टूर्नामेंट बाद में आयोजित किया जाएगा। आईपीएल-14 से जुड़े कई खिलाडिय़ों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद इस प्रकार का निर्णय लिया गया है। इस वायरस की चपेट में अब चेन्नई सुपरकिंग्स का एक और दिग्गज आ गया है।
टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हसी का कोरोना टेस्ट 3 मई को किया था और रिपोर्ट मंगलवार को मिली थी। इससे पहले सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
बैटिंग कोच माइकल हसी के दोबारा से टेस्ट कराए जा रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हसी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आएगा। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद दोबारा नेगेटिव आया था।