छत्तीसगढ़

राउत नाचा से होती है हमारी संस्कृति की अलग पहचान…. मनहरे

छत्तीसगढ़    बजरंग भाठा केसला में भव्य राउत नाचा महोत्सव और दिवाली मिलन का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मन हरे प्रमुख रूप से शामिल हुए।। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि

वेदराम मनहरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति को सहेज कर रखने वाले यादव समाज जो अपने राउत नाचा के माध्यम से हमारी संस्कृति को महान बनाती है छत्तीसगढ़ की संस्कृति में ऐसे विरले ही कलाए देखने को मिलती है जिस पर हमें नाज होना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वेदराम मनहरे ने यह भी कहा कि हमारे पूरे छत्तीसगढ़ में इस सरकार को छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेज कर रखने वाले राउत नाचा को विशेष महत्व देना चाहिए जिससे इनके आर्थिक जरूरतों में सुधार हो सके वही इनके नाचा गम्मत को भी एक मंच मिलना चाहिए।। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत ज्यादा व्यर्थ में पैसा खर्चा कर सरकार विदेश से ज्यादा पैसों में वहां के कलाकारों को बुलाकर छत्तीसगढ़ का पैसा लुटाते जा रहे हैं ऐसे में अपने स्थानीय कलाकारों के पीछे ही पैसा खर्च करें तो स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा और उसका लाभ भी मिलेगा उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ को ज्यादा लूटने और लूटाने का प्रयास कांग्रेस की सरकार ना करें बल्कि स्थानीय कलाकारों को महत्व देकर उनके द्वारा किए जा रहे हैं कार्यक्रमों को पूरे प्रदेश स्तर पर कराएं और उनके लिए आर्थिक व्यवस्था जुटाए जिससे हमारे कलाकारों का सम्मान हो सके और उन्हें कुछ लाभ भी हो सके। दिवाली मिलन के अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए ऊपर वाले से प्रार्थना की सभी के जीवन में हमेशा दीपों की तरह प्रकाश रहे।।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला महामंत्री  श्याम नारंग ने की।

कार्यक्रम में आरंग विधानसभा प्रभारी  अनिल पाण्डेय , समोदा मंडल अध्यक्ष  लखन साहू, आरंग मंडल अध्यक्ष  अभिषेक राजा तम्बोली , समोदा युवा मोर्चा अध्यक्ष  खुलेश साहू जी, बजरंग भाठा सरपंच  कुमार साहू, समोदा पिछड़ा वर्ग महामंत्री  बंधु साहू,  भुपेंद्र धीवर , संतोष टंडन (पूर्व सरपंच रसौटा) गेंदराम साहू, धर्मेंद्र साहू, हरीश साहू , आशीष साहू , खगेश साहू , अशोक साहू, जीवन साहू , बाबूलाल यादव, पुरुषोत्तम यादव, मोहन यादव, कृष्ण यादव, कृपाराम यादव, दौलतराम यादव, ईश्वरप्रसाद यादव, हिच्छाराम यादव (ग्रामसभा अध्यक्ष) तुलाराम यादव, हिराराम साहू, अनंदराम बारले की गरीमामयी उपस्थिति से और अधिक सफल रहा।भारी संख्या में यादव समाज और अन्य समाज के लोग मौजूद रहे वही गांव वालों ने इस कार्यक्रम को काफी सराहा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button