चन्दखुरी देवांगन समाज के भवन भूमिपूजन में शामिल हुए, अध्यक्ष जनपद खिलेश देवांगन
आरंग।
कैबिनेट मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के अनुशंसा पर 27.50 लाख रु की लागत से देवांगन समाज के लिए समुदायिक भवन निर्माण के लिए नगर पंचायत चंदखूरी में भव्य भवन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया है।
उक्त कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में खिलेश देवांगन-प्रदेशध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा देवांगन समाज कल्याण व अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के हाथो किया गया। अतिथि द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर कुदाली से मिट्टी खन कर भवन निर्माण कार्य भूमिपूजन किया गया।
नवगठित चंदखुरी देवांगन राज समाज का अब खुद भवन में अब वार्षिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा की क्षेत्रीय विधायक व केबिनेट मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया क्षेत्र मे सामाजिक समरसता बनाने सैकड़ो समुदायिक भवन की स्वीकृति किये है, कई दशक के बाद इतिहास बना है, की क्षेत्र इतना निर्माण कार्य कर विकास की गंगा बह रहे है। इसी कड़ी मे देवांगन समाज के लिए कई स्थानों मे समुदायिक भवन की स्वीकृति किये है। जो देवांगन समाज के लिये गौरवशाली क्षण है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के साथ रवि शंकर धीवर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत चंदखूरी, नरोत्तम देवांगन उपाध्यक्ष नगर पंचायत चंदखूरी, सीएमओ हेमंत कुमार वर्मा, इंजीनियर अर्जुन कुमार, सीजी कॉर्न बिल्डकान रायपुर के प्रतिनिधी श्यामलाल साहू,संतराम देवांगन संस्थापक चंदखुरी राज देवांगन समाज, रामकुमार देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज चंदखूरी राज, कमल देवांगन सचिव, सुरेश कुमार देवांगन कोषाध्यक्ष, योगेंद्र देवांगन सह सचिव, श्रवण देवांगन संरक्षक, गैंदराम उपाध्यक्ध हरीश देवांगन युवा अध्यक्ष, केसरी, कृष्णकुमार, श्रीराम, एवन, अमरसिंह, कोदू धीवर, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।