मृतक मजदूर के परिजनों को इंटक रायपुर के जिलाध्यक्ष कमल बांधे ने दिलाया मुवावजा
खरोरा। रविवार को ग्राम बरतोरी, तिल्दा में श्री साइन एंड केयर पुट्टी कंपनी में कार्यरत अमित चौहान पिता शेर सिंह चौहान ग्राम बहेसर निवासी कंपनी प्रबंधन के घोर लापरवाही एवं सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात 24 अक्टूबर को मृत्यु हो गया। कंपनी प्रबंधन द्वारा बार-बार आश्वासन के अलावा परिजनों को कुछ भी सहायता नहीं मिलने से इंटक, रायपुर के जिलाध्यक्ष कमल बांधे को परिजनों द्वारा लिखित में आवेदन देने के पश्चात 4 नवंबर शुक्रवार को कंपनी का घेराव एवं धरना प्रदर्शन करने के पश्चात राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के दबाव में कंपनी प्रबंधन को झुकना ही पड़ा और अंत में सम्मानजनक, आर्थिक सहयोग पीड़ित के परिजनों को दिलाया गया। श्री बांधे ने कहा कि मजदूरों के हक अधिकार के लिए सम्मान आत्म सम्मान के लिए जब भी जरूरत होगा हम लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं, कंपनी प्रबंधन चाहे मुझे जेल में डाल दे, चाहे मेरी ऊपर डंडा बरसवा दे या मेरे ऊपर गोली चलवा दे लेकिन जहां मजदूर हित की बात होगा वहां मैं मजदूरों के हक अधिकार के लिए हमेशा सीना ताने खड़ा रहूंगा ।