इंद्रावती नदी में देर शाम नाव पलटी, एक युवक की हुई मौत
बीजापुर। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर इंद्रावती नदी में सोमवार की देर शाम एक नाव पलट गई. इस हादसे में नाव में सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर, स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट बह गए. हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जिंदगी बचा ली, लेकिन एक फार्मासिस्ट की डूबने से मौत हो गई. गोतोखोरों की टीम ने शव बरामद कर लिया है.
फार्मासिस्ट की मौत, नदी में पलटी थी नाव
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को माड़ क्षेत्र के कौशलनार उप स्वास्थ्य केंद्र से बारसूर लौट रही चार सदस्यायी स्वास्थ्य अमले की टीम की इंद्रावती नदी में डोंगी पलट गई।इसमें सवार आयुष चिकित्सक, हेल्थ वर्कर व स्टाफ नर्स किसी तरह बच निकले। लेकिन फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक(38) नदी के तेज बहाव में बहे गये थे। रात ज्यादा होने की वजह से रेस्क्यू नहीं किया जा सका था।मंगलवार की सुबह रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तब जाकर गोताखोरों की मदद से पत्थरों के बीच फंसा शव काफी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। सीएमएचओ सुनील भारती ने बताया कि शव बारसूर लाया जा रहा है। यहां शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि फार्मासिस्ट प्रदीप कौशिक कवर्धा जिले के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि परिजनों को तात्कालिक तौर पर राहत राशि दी गई हैं।