
बस्तर, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। बस्तर पुलिस ने दिल्ली के जनकपुरी इलाके में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 4 युवतियों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंश्योरेंस के नाम पर नगरनार थाना क्षेत्र के एक युवक से करीब 20 लाख रुपए की ठगी की थी।
बीमा के नाम पर जालसाजी
पीड़ित युवक ने थाने में FIR दर्ज कराई थी कि उसने वर्ष 2020 में अंचल हिल नामक एजेंट के माध्यम से बजाज एलियांज इंश्योरेंस कंपनी की ‘फ्यूचर गेन’ पॉलिसी ली थी। एजेंट ने एक लाख रुपए जमा करने पर 10 साल में रकम दोगुना मिलने का लालच दिया। बाद में बेहतर रिटर्न और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में लगातार ऑनलाइन भुगतान करवाए गए, जिससे कुल ठगी की रकम करीब 20 लाख रुपए तक पहुंच गई।
दिल्ली तक पहुंची बस्तर पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP शलभ सिन्हा ने साइबर सेल की विशेष टीम गठित की। DSP गीतिका साहू के नेतृत्व में टीम ने बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल नंबर और सिम कार्ड की जांच की। सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम दिल्ली पहुंची और जनकपुरी स्थित फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बताए –
- ओम प्रकाश गुप्ता
- दक्षा उर्फ नेहा
- शिखा गुप्ता
- खुशी
- अंजली चौधरी
भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों के खाते, 2 रजिस्टर, वायरलेस, DVR और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था।
SP की अपील
SP शलभ सिन्हा ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या मैसेज पर इंश्योरेंस या निवेश के नाम पर भरोसा न करें। अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल और OTP किसी के साथ साझा न करें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।
बस्तर पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।



