तामासिवनी में बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने बिजली बिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
अभनपुर/10 नवंबर । रायपुर ग्रामीण तामासिवनी चंपारण मंडल के द्वारा बिजली बिल में राशि सुरक्षा निधि के नाम पर अवैध वसूली एवम अघोषित बिजली कटौती के नाम पर कांग्रेस सरकार के द्वारा बिजली विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ग्राम तामासिवनी में किया गया जिसमे भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे, बिजली बिल को जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
अभिनेष कश्यप अध्यक्ष जिला रायपुर ग्रामीण, युद्धितिर चंद्राकर महामंत्री, सोमेश चंद्र पांडे, संचित तिवारी, परदेशी साहू,इंद्र साहू,टी आर वर्मा,विवेक तिवारी, मुकुंद मेसराम, नागेंद्र वर्मा, श्री मति चेतना गुप्ता,श्री मति रानी पटेल,श्री मति लता साहू,सूरज साहू, दयालु गाढ़ा,नारायण यादव अध्यक्ष मंडल तामा सिवनी चंपारण,टीका राम साहू महामंत्री किशोर देवांगन, किशोर साहू,कन्हैया जांगडे ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रविंद्र रिंकू चंद्राकर,हरिश्चंद्र चंद्राकर,मिथलेश सिन्हा,सावंत साहू,जितेंद्र चंद्राकर,ताराचंद तारक,धनेश साहू,आशाराम साहू,गोविंद साहू,लीलूराम साहू,गौतम साहू,निर्मल साहू,नरेश पटेल,केजुराम पटेल,शिवगोविंद वर्मा,धनेश साहू,वीरेंद्र चंद्राकर, महावीर साहू, परस राम साहू,प्रहालध साहू, केशोराम चक्रधारी,शोभाराम साहू, पुनारद साहू, गैंदलाल साहू,संतोष कनौजे ,दुष्यंत चंद्राकर,सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तोषण साहू महामंत्री ने किया है।