रायपुर
आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल कोर्ट में पेश
रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड में लिया था। जो आज न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म हुई है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को भी कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं कोर्ट के अंदर सभी आरोपी परिवारवालों से मिले, आईएएस समीर विश्नोई ने पत्नी से मुलाकात की।
सूर्यकांत तिवारी से परिवार के लोगों ने मुलाकात की वहीं लंच के चलते सुनवाई रुकी रही. जमानत के लिए अर्जी लगाईं गई है लंच के बाद जमानत पर सुनवाई जारी रहेगी।