आरंग। विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग श्री एन के कुर्रे एवम विकास खंड स्रोत समन्यवक श्री मातलि नंदन वर्मा के निर्देशन में संकुल केन्द्र-खमतराई में संकुल प्रभारी रवि शर्मा संकुल समन्वयक हरीश दीवान के मार्गदर्शन में संकुल स्तरीय ” कबाड़ से जुगाड ” से मॉडल एवम चार्ट प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने अपने शिक्षकों के निर्देशन में अनुपयोगी सामग्री से निर्मित शिक्षण सामग्रियों की प्रस्तुति दी।
उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल व्याख्याता सी एल एनेश्वरी,लायक सिंह डहरिया,बबीता लहरे, शिक्षक सुंदरलाल साहू,रामनारायण कन्नौजे, के द्वारा अवलोकन पश्चात प्राथमिक विभाग मॉडल से प्रथम प्राथमिक शाला गुखेरा एवं द्वितीय प्राथमिक शाला खमतराई को एवं माध्यमिक विभाग से प्रथम पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई एवं द्वितीय पूर्व माध्यमिक शाला भोथली को घोषित किया गया।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया- उक्त कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में संकुल के नरसिंग दास मानिकपुरी, लायक सिंह डहरिया,तारकेश्वर डड़सेना,पुनेश्वर साहू,राजेश साहू,आलोक धुर्व,कृष्णा चंद्राकर,कृष्णकांत साहू, फगेन्द्र लोधी,नोहर यादव, अनिता साहू दुकलहीन यादव,रजनी साहू सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन एवम आभार शिक्षक तारकेश्वर डड़सेना ने किया।