नेशनल/इंटरनेशनल
इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला,सभी स्कूल और कॉलेजाें को बंद करने का ऐलान
तमिलनाडु। देश के सभी राज्यों में मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन भारत के दक्षिणी हिस्सों में अभी भी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कल्लाकुरिची, सेलम, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई जिलों और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी सरकारों ने घोषणा की है कि राज्य के कई जिलों में 12 नवंबर को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
तमिलनाडु के चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेल्लोर, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, विल्लुपुरम और अरियालुर जिलों में भारी बारिश के कारण शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।