PAT की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मृतिका के पास से सुसाइड नोट बरामद
PAT की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
दुर्ग जिले के पद्नाभपुर चौकी क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मृतिका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। बताया जाता है कि छात्रा दुर्ग में रहकर पीएटी की तैयारी कर रही थी।
मृतिका खुशबू नेताम दल्लीराजहरा की रहने वाली थी। उसके पिता बिजली विभाग में इंजीनियर है। छह महीने पहले ही खुशबू नेताम दुर्ग आई थी
यहां पर पीजी में रहकर दुर्ग मुक्ति नगर के एसपी एग्रीकल्चर में पीएटी की कोचिंग कर रही थी। घटना वाले दिन शनिवार को कोचिंग से अपने रूम लौटी थी। रात में जब सहेली उससे मिलने आई तो खुशबू के रूम का दरवाजा अंदर से लॉक देखा। सहेली ने कई बार कॉल भी किया पर कोई जवाब नहीं आया
जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत इसकी सूचना थाने में दी। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो शव पंखे पर लटक रहा था। उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली थी
पुलिस ने पंचनामा कर शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा शाम करीब 5 बजे कोचिंग से घर लौटी थी, इसके बाद उसने खुदकुशी की। घटना के वक्त वह कमरे में अकेली थी। उसकी रुम पार्टनर शुक्रवार को बीमार होने की वजह से अपने घर चली गई थी
पुलिस ने शव के पास से मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें मृतिका ने एक लड़के का नाम जिक्र किया है सुसाइड नोट में मृतिका ने लिखा कि वह एक लड़के से बहुत प्यार करती है। उसके साथ शादी भी कर चुकी है, डेढ़ साल से दोनों साथ है घर वाले उनके रिश्ते से नाराज है। इसलिए वह खुदकुशी कर रही है
फिलहाल इस मामले में पुलिस युवती के मोबाइल के आधार पर लड़के से संपर्क कर उससे इस मामले में पूछताछ करेगी। जांच के बाद ही इस बारे में पता चल पायेगा कि लड़की ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है