बनरसी के बाल दिवस कार्यक्रम मे शामिल हुए जनपद अध्यक्ष देवांगन
आरंग। आरंग विकास खण्ड के हाई स्कूल बनरसी मे बाल दिवस बड़ी धूम – धाम के साथ मनाया गया, इस दौरान बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों के मन मोह लिया।,
उक्त कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगनउपस्थित रहे।
वहीं छत्तीसगाड़िया ओलम्पिक के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जयंती बाल दिवस के रूप मे मनाया जाता है, चाचा नेहरू का बच्चों के प्रति बहुत लगाव था, बच्चे ही भारत भविष्य है, दूसरे शब्दों मे बाल दिवस बच्चों के शिक्षा और उनके अधिकार जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है,
बाल दिवस के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमें कई प्रतिभाशाली बच्चों का प्रतिभा को देखते हुए, ईनाम दिया गया,
बाल दिवस के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से केसरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य, यादराम साहू -जनपद सदस्य, खेलु साहू सरपंच बनरसी,
अवध राम साहू अध्यक्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दाऊ लाल साहू अध्यक्ष पुर्व माध्यमिक विद्यालय, खिलावन धीवर गोठान अध्यक्ष, खेदुराम (धोनी)डहरिया जनपद सदस्य, धन्ना साहू बूथ अध्यक्ष, रेखा रमेश साहू पुर्व जनपद सदस्य, पुरन लाल साहू भूतपूर्व सरपंच, लखन लाल साहू उपसरपंच, गोविन्द साहू, रामेश्वरी पटेल, चंद्र कुमार सेन, यानसिंग पटेल पंच एवं डाॅ दिनदयाल साहू, कौशल पटेल, कोमल साहू, राजेश मनहरे, एवन साहू, पुष्पलता साहू, बृजलाल बंजारे, आर. पी. धुर्वे प्राचार्य, प्रहलाद निषाद प्रधान पाठक, हेमंत साहू शिक्षक सुनीता देवांगन, साथी सैकड़ो के सख्या मे ग्रामीण और स्कूल बच्चे उपस्थित थे।