गुढ़ियारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा ,हथियार से वार कर हत्या करने वाले 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
रायपुर। गुढ़ियारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से वार कर हत्या करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत नया तालाब पास मोहन साहू की हत्या किए थे। पुरानी रंजिश के कारण हत्या की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था। थूक चटवाने के नाम पर आरोपियों ने मृतक की हत्या की। घटना के मात्र चंद घंटों के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चापड़नुमा हथियार जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 485/22 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी
01.अनिल महतो पिता नामी महतो उम्र 29 साल नया तालाब नेता बगीचा के पीछे थाना गुढ़ियारी रायपुर।
02.पुखराज पटेल उर्फ राजू पिता हरीश पटेल उम्र 27 साल निवासी नया तालाब पाठक किराना स्टोर के पास थाना गुढ़ियारी रायपुर।