कोरबा
32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी का किया ऐलान
काेरबा उरगा। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आज सुबह 10 बजे से उरगा चौक पर चक्काजाम कर दिया। समाज के हजाराें लाेग माैके पर पहुंच चुके हैं।
समाज ने शाम तक जिलेभर से 15-20 हजार लाेगाें के प्रर्दशन स्थल पहुंचने का दावा किया है। उरगा चाैक पर पंडाल लगाकर किए जा रहे चक्काजाम के कारण काेरबा-चांपा मार्ग पर वाहनाें का आवागमन ठप हाे गया है। दरअसल 32
प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। जिसके मंगलवार काे काेरबा जिले में प्रर्दशन करते हुए चक्काजाम कर भारी वाहनाें काे राेक दिया गया है।
आंदोलन को अनुसूचित जनजाति के अधिकारी, कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है। कर्मचारी़ अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं