गुस्साएं युवक ने महिला पर फेंका खौलता तेल, 50% झुलसी महिला
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इसके साथ ही मारपीट, लूटपाट की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ते ही जा रहा है। वहीं दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर एक बदमाश युवक ने खौलता हुआ तेल डाल दिया जिससे महिला 50 प्रतिशत झुलस गई है। महिला का नाम ललिता साहू है।
महिला दुर्ग को पोटिया क्षेत्र की रहने वाली है और वहीं चाय-नाश्ता का ठेला लगाती है। दुर्ग का ही रहने वाला मोहम्मद इरफान अक्सर उसके ठेले में खाने आता था और पैसे मागने पर बाद में देने को कहता, जब महिला ने युवक से उधारी के 7 हजार रुपए मांगे और कहा कि आगे सामान लेने के लिए कम से कम 5 हजार रुपए देने होगे।
उधारी मांगने पर फेंका तेल
इसी बात पर इरफान को गुस्सा आया और कड़ाही में रखा तेल महिला के ऊपर डाल दिया। खौलता हुआ तेल चेहरे से लेकर पूरे शरीर में पड़ा। इससे ललिता बुरी तरह झुलस गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। यहां चार दिन इलाज कराने के बाद बिल नहीं दे पाने कारण महिला घर पर अपना इलाज करा रही है।
इस हादसे के बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही महिला को इलाज के लिए शासन से कुछ मदद भी दी जाएगी।