छत्तीसगढ़ के इस जिले में नंदी देव पी रहे जल, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
रायपुर। बालोद जिले में नंदी को भक्तों द्वारा जल पिलाया जा रहे है। इसके बाद से मंदिर में भगवान नंदी को जल पिलाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सोमवार शाम को यहां नंदी ने जल पीना शुरू किया, जिससे वहां मौजूद भक्त भी हैरान रह गए। हालांकि कई लोगों ने इसे सिर्फ अफवाह बताया।
ग्राम साकरा में हनुमान मंदिर है, जिसके परिसर में भगवान शिव और नंदी भी हैं। पत्थर की नंदी की मूर्ति भक्तों के हाथों से जल ग्रहण कर रही है, ये बात जैसे ही लोगों को पता चली, वे भी मंदिर पहुंच गए और चम्मच से भगवान को जल पिलाया। हालांकि आज भगवान ने जल ग्रहण नहीं किया, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उनके दर्शनों के लिए उमड़ रही है। अफवाह फैल गई है कि कुछ ही देर के लिए सही, लेकिन प्रतिमा में स्वयं भगवान नंदी प्रकट हुए थे।
सरपंच वारुणी देशमुख ने कहा कि उन्होंने भी भगवान नंदी को भक्तों के हाथों से जल पीते हुए देखा। उन्होंने कहा कि वे विज्ञान की बातें नहीं जानते, लेकिन इतना जानते हैं कि आस्था से कई चमत्कार होते हैं।