अमोदी में नि:शुल्क जांच एवं उपचार शिविर का किया गयाआयोजन
आरंग । आज यानी ( 17 नवंबर 2022) को ग्राम पंचायत भवन अमोदी में बदलते हुए मौसम में लोगों की मौसमी बीमारियों तथा एनसीडी मरीजों तथा प्रवासी मजदूरों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर द्वारा संचालित लिंक वर्कर परियोजना समर्थन संस्था रायपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें बीपी, शुगर ,टीवी ,गर्भवती महिला , सर्दी ,खासी ,बुखार आदि मौसमी बीमारी के मरीजों सहित 107 मरीजों निशुल्क जांच एवं उपचार किया गया । जिसमें 57 व्यक्तियों का एचआईवी, वीडीआरएल जांच हुआ।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अमोदी के सरपंच पुनीत राम साहू, उप सरपंच लिलेश्वर साहू , सचिव नरेंद्र पटेल, भृत चंद्रकांत सोनी, पंच झालुराम यादव,एमटी दीदी श्रीमती भुनेश्वरी साहू, मितानिन जया यादव, सत्य कुमारी, सावित्री साहू एवं प्रेमा बाई साहू का विशेष योगदान रहा।
स्वास्थ्य विभाग से एलएचबी श्रीमती बसंत चंद्राकर, आर एम ए विनीत मसीह,आर एच ओ श्रीमती लक्ष्मी साहू, आईसीटीसी काउंसलर चंद्रशेखर राव, मेडिकललैब टेक्नीशियन श्रीमती रीना धनगर एवं समर्थन संस्था रायपुर के कार्यकर्ता डीआरपी रितु वर्मा ,जोनल सुपरवाइजर ईश्वर वर्मा, लिंक वर्कर केशव धीवर, टीका राम साहू, भाग लाल, डागेश्वरी साहू, धनेश्वरी साहू, लेख चंद साहू के विशेष प्रयास से आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर से अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉक्टर के आर सोनवानी एवं डिप्टी डायरेक्टर हासिम खान का रैंडम फील्ड विजिट हुआ।