ऐसा भंडारा नहीं हुआ,, जब प्रसाद के लिए जेसीबी और ट्रॉलियों में की मदद ली जा रही है….
रायपुर:- दंदरौआ धाम सिद्धस्थल के रूप में जाना जाता है जहां एक बेहद भव्य आयोजन हो रहा है यहां सियपिय मिलन समारोह आयोजित किया गया है जहां बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भी चल रही है दंदरौआ धाम में चल रही कथा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। खास बात यह है कि यहां आनेवाले लाखों लोगों के लिए विशाल भंडारा भी चल रहा है यहां इतनी प्रसादी तैयार की जा रही है कि जेसीबी और मिक्सचर मशीन की मदद लेनी पड़ रही है
दंदरौआ धाम सिद्धस्थल पर बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया गया है दो दिन तक तो यहां उनका दिव्य दरबार भी लगाया गया जिसमें 4 लाख तक लोग यहां तक कि लाखों भक्त टेंट और आसपास के गांवों में रात गुजारते रहे कार्यक्रम में आनेवाले लाखों लोगों के लिए भंडारा चल रहा है इस भव्य भंडारे के लिए मंदिर परिसर में ही प्रतिदिन दो लाख लोगों के लिए प्रसादी तैयार कराई जा रही है। स्थिति ये है कि पकी सब्जी व खीर ट्रॉलियों में भरी जा रही है। इसके लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है
रोजाना भंडारे आयोजकों ने बताया कि आज तक कभी ऐसा भंडारा इलाके में नहीं हुआ इस भंडारे में रोजाना 30 ट्रॉली सब्जी और 5 ट्रॉली पूड़ी बन रही हैण् भंडारे की प्रसादी के लिए 40 ट्रॉली माल पुआ और 20 ट्रॉली खीर तैयार कराई जा रही है। इसके लिए रोज 300 क्विंटल आलू डेढ़ टन दूध एक टन चावलए 75 क्विंटल शक्कर और 15 टन आटे आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है