आरंग

विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने बिखेरे कला के अनेक रंग

आरंग। शुक्रवार ग्राम खमतराई के शासकीय प्राथमिक स्कूल परिसर में खेल एवम युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर जनपद पंचायत आरंग के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से तबला वादन, हारमोनियम,बांसुरी वादन, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक नृत्य सुआ ,पंथी, कर्मा, राऊत नाचा एवम निबंध व क्विज पर प्रतियोगिता हुई ,जिसमें विकासखड़ के कलाकारों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए और अपनी कला के अनेक रंग बिखेरते हुवे मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिलेश देवांगन जनपद पंचायत अध्यक्ष आरंग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है जिससे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक एवं युवा महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिल रहा है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,शहर अध्यक्ष भारती देवांगन , पार्षद गण गौरी बाई देवांगन, राम मोहन लोधी, एल्डरमैन राजेश्वरी साहू, उपेंद्र साहू, भारत लोधी, एवं डुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत, ग्राम सरपंच पोषण साहू तथा महेश साहू, सत्यार्थ साहू, जनपद सदस्य संजय कबीर शर्मा, गोविंद साहू, अनिल सोनवानी के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद आरंग किरण कौशिक एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा व एडिशनल सीईओ केके डेहरिया का अच्छा मार्गदर्शन रहा । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद वैष्णव एवं संकुल समन्वयक हरीश दीवान के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत खमतराई के सरपंच एवं उपसरपंच मानिक राम साहू, पंच गण चंदूलाल साहू ,हेमा साहू, संतराम यादव, रोमन साहू आदि तथा राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष सियाराम साहू, गौठान प्रबंधन समिति अध्यक्ष हीरा लाल साहू, ग्राम सचिव कल्याण डेहरिया, समस्त करारोपण अधिकारीगण, संकुल समन्वयक गण जितेंद्र शुक्ला, होरी लाल पटेल, रोशन चंद्राकर, दीपक दुबे, धनंजय साहू, नूतन मांडले, पोखन साहू, सुनील पटेल, सुरेंद्र चंद्रसेन, जग्गू राम साहू ,अमित अग्रवाल आदि एवं शिक्षक गण नरसिंह दास मानिकपुरी, महेंद्र पटेल, ,कमल किशोर ठाकुर, अभिषेक तिवारी, हरमन बघेल, भूषण जलक्षत्री, तृप्ति शर्मा, प्राचार्य रवि शर्मा व जी आर टंडन, सुशील आवडे, डोमन डेहरिया, अंजू लता टंडन, तारकेश्वर डडसेना, अर्चना शर्मा, कौशल्या दीवान, ढालेंद्र साहू,मनीला अग्रवाल, एवम राहुल जोशी,राज जोशी,तेजेश्वरी सिंह आदि एवम ग्राम वासियों सहित माताओं बहनों युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही कार्यक्रम मैं अतिथियों के माध्यम से समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं आभार ग्राम सरपंच पोषण साहू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button