पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किया गया बदलाव, देखें आपके शहरों में क्या है इनके दाम
नई दिल्ली। हर दिन की तरह आज सुबह भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं। देश में बीते कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया गया है। देश की सरकारी तेल कंपनियां जैसे हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम प्रतिदिन सुबह 6 बजे ईंधन के ताजा भाव अपडेट कर देते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल प्राइस कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। आज सुबह भी पेट्रोल-डीजल प्राइस को तेल कंपनियों में जारी कर दिया है। बता दें बीते कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया गया है। इसे के साथ आज भी चारों महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में ईंधन की कीमत अपने पुराने स्तर पर बने हुए हैं। इसके अलावा जानते हैं कि बाकी शहरों का क्या हाल है।
यहां हुआ बदलाव
बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में आज बदलाव दर्ज किया गया है. पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 लीटर पर बिक रहा है. वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 औप डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. NCR के एक और शहर नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।