भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंचे रायपुर,गाजे बाजे के साथ हुआ जोरदार स्वागत
रायपुर। सीनियर वुमेन चैलेंजर टी20 ट्रॉफी का आगाज 20 नवंबर से राजधानी रायपुर में शुरू होने वाला है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये सभी मैच खेले जाने हैं। मैच को देखने के लिए रायपुरियंस खासे जोश में हैं। टी 20 मैच खेलने के लिए भारतीय महिला टीम आज गुरूवार को राजधानी रायपुर पहुंच गई है जहां होटल में उनका जोरदार स्वागत हुआ।
पहली बार रायपुर के इस भव्य स्टेडियम में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है और अपने फेवरेट प्लेयर को खेलते देखने के लिए राजधानी के युवा खासे उत्साहित हैं। भारत की खिलाड़ी पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा को उन चार गुप का कैप्टेन बनाया गया है और सभी खिलाड़ी अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।
ने गुरुवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह ग्लोबल एरिना में होने वाली सीनियर महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया। बाहरी भारत और घरेलू खिलाड़ियों के लिए यह मौका अब से एक महीने बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा मंच होगा।